राजेन्द्र व संदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार

Cricket-Tournaments

निकटवर्ती सालासर धाम के बालाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बाबा मोहनदास क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को जयपुर दिल्ली ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के प्रवक्ता युद्धिष्ठर पुजारी ने बताया कि मंगलवार को पहला मैच जयपुर व दिल्ली की एल.बी. शास्त्री क्रिकेट एकेडमी के मध्य हुआ। जिसमें जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 198 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शास्त्री एकेडमी 35 रन पहले ही ढ़ेर हो गई।

103 रन बनाने व एक विकेट चटकाने पर राजेन्द्र कोमैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार अतिथी खाटूश्याम जी श्यामसिंह चौहान व रविशंकर पुजारी ने दिया। प्रवक्ता युद्धिष्ठर पुजारी ने बताया कि दूसरा मैच दिल्ली और खाटूश्यामजी के मध्य हुआ। जिसमें खाटूश्यामजी ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली ने तीन विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। पुरूस्कार वितरण समारोह में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, यशोदानन्दन पुजारी ने 44 रन बनाने व दो विकट लेने पर संदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार संदीप को दिया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीसीसी अध्यक्ष अशोक पुजारी, हरिशंकर पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, युद्धिष्ठर पुजारी, जयदीप पुजारी, केदारसिंह, प्रदीप पुजारी, आलोक, दीनदयाल ढ़ाका, तरूण पुजारी, अमित राव, प्रकाश ढ़ाका, अनिल पुजारी, मनोज ढ़ाका, सुनील, जीतूसिंह शेखावत, मनोहर पुजारी, तरूण पुजारी, अरूण पुजारी, संजय पुजारी, आलोक पुजारी, दिलीप भाणेज,पवन शर्मा, केदारसिंह, राजचंचल जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों को देखने के लिए आस-पास के गांवों और कस्बों से अनेक क्रिकेट प्रेमी सालासर के बालाजी स्टेडियम पंहूच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here