गंगानगर व जयपुर ने जीते मुकाबले

Cricket-Tournaments

निकटवर्ती सालासर धाम के बालाजी स्टेडियम में राज्य स्तरीय बाबा मोहनदास क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को गंगानगर व जयपुर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में गंगानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाली को 151 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए पाली की टीम 77 रन पहले ही ढ़ेर हो गई।

गंगानगर-पाली के मैच में 27 रन बनाकर व 4 विकेट चटाकर अंकित मैन ऑफ द मैच रहा। इसी प्रकार दूसरे मैच में जयपुर के एसजेएस पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाये। जिसके जवाब में सालासर बी टीम ने 121 रन पर घुटने टेक दिये। मैन ऑफ द मैच का पुरू स्कार 94 रन बनाने वाले आदर्श को दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीसीसी अध्यक्ष अशोक पुजारी, हरिशंकर पुजारी, युद्धिष्ठर पुजारी, जयदीप पुजारी, केदारसिंह, प्रदीप पुजारी, आलोक, दीनदयाल ढ़ाका, तरूण पुजारी, अमित राव, प्रकाश ढ़ाका, अनिल पुजारी, मनोज ढ़ाका, सुनील, जीतूसिंह शेखावत जुटे हुए हैं।

प्रतियोगिता का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों को देखने के लिए आस-पास के गांवों और कस्बों से अनेक क्रिकेट प्रेमी सालासर के बालाजी स्टेडियम पंहूच रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक टीम के सदस्य युद्धिष्ठर पुजारी ने बताया कि रविवार को खीरवा-सुजलांचल तथा बीकानेर – लक्ष्मणगढ़ के मध्य रोमांचक मुकाबले होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here