निकटवर्ती सालासर धाम के बालाजी स्टेडियम में राज्य स्तरीय बाबा मोहनदास क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नागौर व फतेहपुर के मध्य खेला गया। जिसमें नागौर 58 रनों से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार पांच विकेट चटकाने वाले आरीफ को दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागौर की टीम ने 158 रन बनाये। जिसके जवाब में फतेहपुर की टीम ने मात्र 100 रन पर ही घुटने टेक दिये। उद्घाटन मैच से पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि खेल भाईचारा व एकाग्र चितता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
उन्होने कहा कि खेलों से खिलाड़ी का बौद्धिक, शारिरीक व मानसिक विकास होता है तथा उसमें प्रतिस्पद्र्धा की भावना पैदा होती है। गोदारा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से गांवों और कस्बों में छिपी प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। हनुमान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद पुजारी ने परम्परागत खेलों को नहीं भुलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, बनवारीलाल पुजारी, पीथाराम प्रजापत, हरिराम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, भीकमचन्द पुजारी, रविशंकर पुजारी, हंसराज पुजारी, सरपंच दामोदर मेघवाल, त्रिलोकसिंह राव, डा. अशोक गोयल, बिहारीलाल पुजारी, नेमनारायण पुजारी, इन्द्रसिंह शेखावत, रामपाल ढ़ाका, पूनमचन्द भाणेज, यशोदानन्दन पुजारी, फतेहपुर के पार्षद फारूक खान व भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हनीस खां, मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत बीसीसी अध्यक्ष अशोक पुजारी, हरिशंकर पुजारी, युद्धिष्ठर पुजारी, जयदीप पुजारी, केदारसिंह, प्रदीप पुजारी, आलोक, दीनदयाल ढ़ाका, तरूण पुजारी, अमित राव, प्रकाश ढ़ाका, अनिल पुजारी, मनोज ढ़ाका, सुनील, जीतूसिंह शेखावत ने माला पहनाकर स्वागत किया।