कस्बे के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जसवन्तगढ़ निवासी श्रीराम पुत्र नथमल प्रजापत ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका 15 वर्षिय पुत्र चन्द्रप्रकाश सुजानगढ़ के शारदा शिक्षण संस्थान में पढ़ता है तथा विद्यालय के संस्था प्रधान की व्यवस्था के अनुसार वहीं रहता है।
श्रीराम ने रिपोर्ट में बताया कि गुरूवार सुबह विद्यालय के संस्था प्रधान ओमप्रकाश सोलंकी का फोन आया कि आपके पुत्र की तबियत खराब है, इसलिये उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल में दौराने ईलाज चन्द्रप्रकाश की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि चिकित्सक के अनुसार खाने-पीने में गड़बड़ होने से चन्द्रप्रकाश की तबियत बिगड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।