
निकटवर्ती सालासर में छठी राज्य स्तरीय बाबा मोहनदास क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज शुक्रवार को किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय पुजारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय एवं क्षेत्र की कुल 16 टीमें भाग लेगी। सचिव हरिशंकर पुजारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नागौर व फतेहपुर इलेवन के मध्य खेला जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विनय, दिनेश, जयदीप, प्रदीप, युद्धिष्ठिर, मनोज अमित, बनवारीलाल प्रजापत, जितेन्द्र आलोक, विकास, मखनलाल, रवित तथा ग्राम पंचायत सालासर एवं हनुमान सेवा समिति तथा बालाजी क्रिकेट क्लब सहयोग कर रही है।