वृत क्षेत्र के छापर थाने में जरिये इस्तगासे के साइबर अपराध का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बी. मनोहर पुत्र राधेश्याम ब्राह्मण निवासी झुंझुनु ने जरिये इस्तगासे के रिर्पोट दी है कि मेरी पुत्रवधु खुशी उर्फ प्रभा ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा छापर थाने में कर रखा है, उसके बाद खुशी और उसका भाई संजय रतावा निवासी छापर अपने ईमेल आईडी से मुझे व मेरे रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेज रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।