वृत क्षेत्र के छापर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भंवरलाल पुत्र दुलाराम जाट निवासी रूपेली ने हाजिर थाना होकर सूचना दी कि उसने अपनी पुत्री जसू की शादी करीब साढ़े पांच वर्ष पूर्व दूंकर निवासी डूंगरराम जाट के पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने मेरी पुत्री को दहेज के लिए तंग व परेशान करना तथा मारना शुरू कर दिया। रिर्पोट में बताया कि सोमवार सुबह जसू का फोन आया था तो उसने बताया कि उसके ससुर डूंगरराम, सास, जेठ भगवानाराम, पति ओमप्रकाश व ननद राजूदेवी ने उसके साथ मारपीट की है तथा उसे जान से मारने की बात कर रहे हैं। रिर्पोट में ससुरालपक्ष पर जसू को जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मृतका जसू का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।