पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति बीदासर से गिरफ्तार

वृत क्षेत्र के छापर थानान्र्तगत ढ़ाणी कुम्हारान में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार धुंकलराम पुत्र हीराराम प्रजापत निवासी ढ़ाणी कुम्हारान ने रिर्पोट दी कि मेरा लड़का पप्पूराम अपने परिवार के साथ मेरे से अलग रहता है, की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व राजलदेसर निवासी लिक्षमा पुत्री रामलाल प्रजापत के साथ हुई थी, जिससे उसके दो लड़के व दो लड़कियां है। धुंकलराम ने रिपोर्ट में बताया कि 31 मई की रात्री को परिवार के सब लोग खाना खाकर सो गये।

एक जुन शुक्रवार को सुबह उठकर पीछे नोहरे में गया तो देखा कि मेरी पुत्रवधु लिक्षमा चारपाई पर सो रही थी तथा उसके खुन आ रहा था। पास में जाकर देखा कि उसकी गरदन के पास चोट के निशान था और वह मृत अवस्था में थी। धुकलराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र पप्पूराम ने अपनी पुत्रवधु लिक्षमा उम्र 30 वर्ष की कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। छापर थानाप्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी पप्पूराम को बीदासर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here