बस की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

निकटवर्ती कस्बे छापर में बस की टक्कर से घर से बाजार आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीरावस्था में बीकानेर में उपचाराधीन है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चैनाराम पुत्र लालाराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1 छापर तथा हड़मानाराम पुत्र सोहनराम जाट उमे 45 वर्ष निवासी छापर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से बाजार आ रहे थे कि रास्ते में छापर से रतनगढ़ जा रही बस के चालक ने गफलत व लापरवाही से बस को चलाते हुए मोटरसाइकिल के टक्कर मारी। जिससे मोटरसाईकिल पर सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गये।

घायलों को छापर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया, जहां उनकी गम्भीरावस्था को देखते हुए सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में रैफर किया गया। सुजानगढ़ अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनो की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय रास्ते में रास्ते में चैनाराम ने दम तोड़ दिया। जिसके शव को छापर लाकर राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुर्पुद कर दिया गया तथा घायल हड़मानाराम का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना होने के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here