तहसील के छापर रेलवे स्टेशन के पास कार – ट्रक की भिड़न्त में छ: जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोथियासर से खालिया जा रही कार और ट्रक आपस में टकरा गये। जिससे कार में सवार सुखाराम, हरिराम, मांगीलाल, मनोज, मोहनलाल, ओमप्रकाश घायल हो गये। घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।