चाड़वास सड़क मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से दो मोटरसाईकिल सवार घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र किशनलाल मेघवाल तथा मुकेश पुत्र रविन्द्र मेघवाल निवासीगण सुजानगढ़ मोटरसाईकिल पर सवार होकर छापर से चाड़वास की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने मोटरसईकिल के टक्कर मार दी।
जिससे दोनो मोटरसाईकिल सवार घायल हो गये। दोनो घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां घायलों की गम्भीरावस्था को देखते हुए दोनो को जयपुर रैफर कर दिया।