सालासर बालाजी का लक्खी मेला अपने पूरे परवान पर है। मेले में बालाजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सेवार्थ हनुमान सेवा समिति द्वारा अनेक प्रकार की व्यवस्थायें की गई है। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कईं किलोमीटर लम्बी लोहे की रैलिंग लगाई गई है। रैलिंग में चलने वाले श्रद्धालओं को पानी के पाऊच, संतरे, टॉफि यां वितरित की जा रही है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
सिरसा, अबोहर, गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित दूर-दराज के गांवों और शहरों से बालाजी के दर्शनों के लिए जत्थे के जत्थे पैदल चले आ रहे हैं। पदयात्रियों की सेवार्थ रास्तों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शिविर लगाये गये हैं, जिनमें खाने-पीने, चाय-नाश्ता, दवाईयां नि:शुल्क दी जा रही है तथा थके हुए पदयात्रियों के लिए गर्मपानी की भी व्यवस्था की गई है। सालासर बालाजी के भक्तों के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। सालासर बालाजी के भजनों व जयकारों से गुंज रहा है।