वृत क्षेत्र के छापर थाने में बहला-फुसलाकर नाबालिग को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीवनसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत निवासी वार्ड नं. 11, चूरू ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 वर्षिय पुत्री प्रियंका 14 जनवरी को अपने ननिहाल बीदासर आई हुई थी, जिसकी गुमसूदगी रिपोर्ट छापर थाने में 21 जनवरी को दर्ज करवा दी थी, को विश्म्भर पुत्र रामनिवासी चमार निवासी राघाबड़ी, नरेन्द्र पुत्र देवीलाल निवासी सेहला, विक्रम पुत्र रामचन्द्र धाणक निवासी लुडाणा व राकेश निवासी मेहरी बहला-फुसलाकर अगवाकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।