राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगदीशचन्द्र शर्मा ने शुक्रवार देर शाम सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। शर्मा के सालासर पंहूचने पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, विजयकुमार पुजारी, रविशंकर पुजारी एवं पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा बालाजी की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जगदीशचन्द्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने चूरू जिले के संगठन के बारे में चर्चा की।