सालासर में पितरों की शांति के लिए पितृ तर्पण महायज्ञ सम्पन्न

निकटवर्ती सालासर कस्बे के मोहन धाम में श्री बालाजी अंतराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु शोध संस्थान द्वारा आयोजित पितृ शांति के लिए नवम पितृ तर्पण महायज्ञ भोमवती अमावस्या मंगलवार को सम्पन्न हुआ। पितृ तर्पण महायज्ञ में हरियाणा, पंजाब, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू सहित देश के विभिन्न कोनों से आये जोड़ो ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण महायज्ञ में त्रिआंजली दी। इस महायज्ञ के बाद ज्योतिषाचार्य राजानंद शास्त्री ने पितृ कथा के जरिये पितरों के महत्व के बारे में अवगत करवाया व कहा कि पितरों की शांति के लिए तर्पण यज्ञ आवश्यक है। उन्होंने पितृ कथा का वाचन कर हिन्दू धर्म में एक और नया अध्याय जोड़ा है।

जयपुर से आये 60 पण्डितों के दल ने मंत्रोच्चारण के साथ अनेकों जोड़ो को मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ करवाया। रेवासा धाम के पीठाधीस्वर राघवाचार्य ने उपस्थित जनों को आशीर्वाद स्वरूप कहा कि घर में सुख शांति के लिए पितृ शांति जरूरी है। त्रिवेणीधाम से आये खोजीद्वाराचार्य महाराज ने कहा कि ज्योतिषाचार्य राजानंद शास्त्री ने पितरों की शांति के लिए पितर कथा का आयोजन कर एक नया अध्याय सनातन धर्म में जोड़ा है। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण पुजारी, रामबिहारी पुजारी, विष्णु पुजारी व सेंकडो की तादाद में श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here