तहसील में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक जने की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के पास छापर रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रकों की आमने – सामने की टक्कर में बजरंगसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी किचियासर नोखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकूसिंह निवासी गुरूदासपुर पंजाब तथा अभयसिंह पुत्र छैलूसिंह राजपूत निवासी किचियासर तहसील नोखा घायल हो गये। घायलों को सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया है। इसी प्रकार ग्राम लोढ़सर के पास बोलेरो और ऊंट गाडे की टक्कर में ऊंट गाडा सवार नन्दाराम पुत्र छोगाराम जाट निवासी लोढ़सर घायल हो गया।