खबरेंबीदासरमनोरंजन नियमों की उड़ाई धज्जियाँ By Zishaan Bhati - February 20, 2012 मेले में हजारो गाड़ियाँ,टेम्पो,पिकअप,जीप,बस आदी भर कर आ जा रही थी । वाहन चालको ने खुलकर यातायात नियमो की धज्जियाँ उड़ाई तथा सेंकडो छोटी बड़ी गाडियों के आवागमन से कस्बे के मण्डी बाजार में कई बार जाम लगा जिससे आम राहगीरों को परेशानी भी उठानी पड़ी ।