बारिश की कमी एवं अकाल की आहट को देखते हुए तथा सार्वजनिक तालाब में पानी की आवक के लिए निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में तालाब किनारे स्थित बुढिय़ा बालाजी को मनाने के लिए सरपंच सविता राठी द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं हवन करवाया गया। छापर के पंडित श्रीराम शर्मा एवं गोपालपुरा के पंडित शिवकुमार द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरपंच सविता राठी ने पूजा-अर्चना एवं हवन कार्य सम्पन किया। सरपंच राठी ने बताया कि गांव में समृद्धि, खुशहाली व उन्नति के लिए इन्द्र देवता को मनाया गया। इस अवसर पर नानूराम गुर्जर, ईसरसिंह, हुक्माराम, चतराराम, पूसाराम पंच, तिलोकाराम, भंवरी कंवर, पूनम नाई, सवाईसिंह, जुगल प्रजापत, केसराराम, मूलाराम, ओमाराम ने पूजन एवं हवन की व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाई।