अखिल भारतीय रैगर युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश मण्डावरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रैगर समाज को कोई महत्व नहीं दिया है। मण्डावरिया ने कहा कि सरकार के मुखिया ने समाज को ना तो मंत्रीमण्डल में स्थान दिया है और ना ही राजनैतिक नियुक्तियों में समाज को महत्व दिया है। गहलोत सरकार को दलित विरोध करार देते हुए मण्डावरिया ने कहा कि सरकार ने दलितों के उत्थान के लिए अब तक कोई पैकेज नहीं दिया।
अनुसूचित जाति वर्ग में रैगर समाज बड़ा तबका है, जिसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मण्डावरिया ने कहा कि 25 लाख से अधिक की आबादी वाले इस समाज की अनदेखी करने का जवाब आगामी चुनावों में सरकार व कांग्रेस को दिया जायेगा।