
दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व. हरकचंद सरावगी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों हजारीमल, ललित, कमल व विमल सरावगी के सौजन्य से 165 वां नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर. शुक्ला द्वारा 263 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई। भागचंद बगड़ा, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी, समाजसेवी विनोद गोठडिय़ा, बसन्त गोठडिय़ा, लालचंद बगड़ा, महावीर पाटनी, विमल सेठी ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल बनाने में दानमल शर्मा, मूलचंद तिवाड़ी, कुणाल सोनी, माणक खेतान, रमण प्रजापत का सहयोग रहा।