पं. जसराज को दी श्रद्धांजलि

प्रख्यात संगीतज्ञ पं. जसराज के निधन पर नगर की अनेक संस्थाओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने अपने शोक संदेश में स्व. पं. जसराज को संगीत का सच्चा साधक बताते हुए कहा कि उन्होने कला के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया तथा अपनी गायकी के दम पर देश-विदेश में असंख्यक प्रशंसकों के दिलों पर राज किया। शर्मा ने पं. जसराज के निधन को हिन्दूस्तानी शास्त्रीय संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।

संगीत साधना संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्था के संरक्षक प्रकाश चंद्र भामा, अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी, सचिव मुकेश रावतानी, कोषाध्यक्ष विकास सोनी, गिरधारी लाल काबरा, श्यामसुंदर करवा, ललित शर्मा, विनोद सैन, सांवरमल प्रजापत, शिवकुमार शर्मा, संदीप सोनी, यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व उपाध्यक्षा सुनीता रावतानी एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. पं. जसराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश रावतानी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here