
भीषण गर्मी के बावजूद रमजान के पाक महीने में बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी रोजे रखने में पीछे नहीं है। सिंघी मन्दिर के पीछे रहने वाले मो. रफीक कूकड़ा के पोते सात वर्षिय पोते मो. अकिल कूकड़ा ने शुक्रवार को अपना पहला रोजा रखा। अकिल ने बताया कि रोजा रखने के दौरान पापा मो. अनिश व चाचा मो. रिजवान तथा भाई मो. आकिब, मो. आहिल व बहन अलवीरा बानो व तबस्सुम बानो ने उसकी हौंसला अफजाई की।