
छापर और उसके आस पास वैसे भी पानी की कमी हैं और जलदाय विभाग की लापरवाही आये दिन देखने को मिलती हैं । आये दिन मरुधर में अमृत रूपी पेयजल व्यर्थ बहने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं । मंगलवार की रत को छापर-बिदासर पानी की पाईप लाइन छापर कस्बे के रतनगढ़ मार्ग पर स्थित पेंट्रोल पम्प के पास टूट गई उसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया ।
व्यर्थ पानी को बहता देख कर भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर खटीक जलदाय विभाग पहुंचे तो वह पर कोई अधिकारी नहीं था । भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर खटीक ने जब फोन किया तो अधिकारीयों के द्वारा जवाब देना भी जरुरी नहीं समझा गया । बुधवार सुबह तक पानी व्यर्थ बहता रहा । भाजपा नेता जयराम जांगिड़ ने बताया की कस्बे में पहले से ही पानी की किल्लत हैं और उसके ऊपर ये व्यर्थ का बहता पानी जलदाय विभाग पर सवालिया निसान लगता हैं ।
ये सिलसिला गाँव चेतास में आये दिन देखने को मिलता हैं पानी की टंकी आये दिन ओवरफ्लो हो जाती हैं जिसे व्यर्थ का पानी बहता रहता हैं । जलदाय विभाग के जेईएन मांगेराम मुंड ने बताया पाईप लाइन टूटने का कारण असामाजिक के द्वारा तोड़ा जाना बताया जिसे अब ठीक कर दिया गया हैं ।












