सुजानगढ़ : वृत क्षेत्र के सालासर पुलिस थाने में रेंवतराम पुत्र पूनाराम जाति कुम्हार निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस को बताया कि उसका फूँका लिछमणराम ट्रक ड्राईवर है। उसी ट्रक में मैं खलासी का काम करता हूँ। बुधवार को रात्रि को करीब साढे आठ बजे सालासर से सुजानगढ़ की ओर आते वक्त पार्वतीसर गांव से पहले सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने ट्रक के ड्राईवर साइड में टक्कर मारी जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया तथा चालक लिछमणराम का पैर टूट गया जिसे सालासर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे सीकर रैफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद ट्रेक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है तथा मामले की तहकीकात प्रारम्भ कर दी है।
nice site but news ko update to karo its very old news ok