खबरेंजसवन्तगढ बैंक हडताल के कारण ग्राहक परेशान By Nitin Sharma - June 4, 2010 सुजानगढ.: राजस्थान बैंक की 4-5 जून को हङताल के कारण बैंक के ग्राहक परेशान है। बैंक के ICICI बैंक में विलय के विरोध में ताले लगे है। बैंक के बाहर कोई सूचना ना लगे होने के कारण ग्राहक इधर-उधर भटक रहे है तथा असमंजस की स्थिति में है। Source : Thar TV