सालासर: सालासर गौसेवा संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी को आज सालासर चंग मंडली पुजारी परिवार द्वारा 165000 रूपये का चैक भेंट किया गया। गौसेवार्थ भेंट किये गये चैक भेंट कार्यक्रम में चंग मंडली के अध्यक्ष अशोक पुजारी यशोदानन्दन पुजारी एवं रमेश पुजारी सहित पुजारी परिवार के अनेक लोग उपस्थित थे।
Source : Thar TV