जसवन्तगढ.: तापङिया आदर्श विद्या मन्दिर में चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर में साधकों की संख्या बढती जा रही है। योग प्रशिक्षक कृष्णावतार रावत के अनुसार वर्तमान में लगभग 50 लोग शिविर में आ रहे है तथा योग के प्रति लोगों का रूझान बढ. रहा है।
Source: Thar TV