छापर: ग्राम चाङवास के वासियों ने आज ग्राम में गम्भीर पानी के संकट को लेकर छापर जलदाय विभाग के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि 3 दिन में पेयजल संकट दूर नहीं होने पर चक्का जाम किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मालाराम बीरडा सरपंच विमल जेदिया पंच लीलाधर स्वामी, हनुमान बाकरी, रामेश्वर लाल स्वामी, मोडूराम ढाका सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Source : Thar TV