छापर: छापर के युवा पत्रकार कमल जोशी को पत्रकार दिवस पर कल बीकानेर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। मदन गोपाल तिवाङी ने बताया कि अखिल भारतीय समाचार-पत्र समूह व साप्ताहिक लक्ष्मीदाता पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह के लिये छापर के पंजाब केसरी संवाददाता कमल जोशी को चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जोशी ने छापर की कृष्ण मृग विभीषिका को जोरदार ढंग से प्रकाशित कर प्रशासन में खलबली मचा दी थी।
Source : Thar TV