जसवन्तगढ.: कसुम्बी से तँवरा के बीच बन रही 10 किमी. सङक को ग्रामवासियों ने घटिया सामग्री का उपयोग करने पर रूकवा दिया है। ग्रामवासियों का आरोप है कि सङक में रोङी की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा पुरानी सङक का मलबा काम में लिया जा रहा है।
Source : Thar TV