जसवन्तगढ.: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, उपशाखा लाडनूँ की बैठक राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल निम्बी जोधा में आयोजित की गई। प्रयवेक्षक किस्तुरमल वर्मा की देखरेख में संघ के चुनाव सम्पन्न हुये। जिसमें अध्यक्ष नानूराम गोदारा, महामंत्री रामनिवास पुरी, कोषाध्यक्ष धन्नाराम जाँगिङ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमानाराम घींटाला सहित अन्य पदाधिकारियों को चुना गया।
Source: Thar TV