जसवन्तगढ.22 मई:कल बैंक ऑफ राजस्थान के संयुक्त यूनीयन के आहवान पर राजस्थान बैंक शाखा जसवन्गढ. के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी का धरना दिया। बैंक के निर्देशन मण्डल ने अनमाने रूप से बैठक कर राजस्थान बैंक को ICICI बैंक में विलय करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
Source : Thar TV