जसवन्तगढ. 20 मई: आज जसवंतगढ ग्राम पंचायत भवन के सामने पेयजल को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सैंकङो ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत पहुँच कर नारेबाजी व शोरशाराबा किया। लोगों का कहना है कि 2 महीने से लोग पेयजल के मोहताज हो रहे है लेकिन समस्या पर पंचायत आँखे मूद कर बैठा है। पेयजल विभाग निश्क्रिय है। आंदोलन में सैंकङों महिलाये भी शामिल थी। सरपंच कन्हैयालाल प्रजापत ने कहा कि पेयजल समस्या को दूर करने की लिए टैंकरों से पेयजल वितरण किया जायेगा। सचिव रामचन्द्र ने बताया कि पानी की कोठियाँ बेचने वालों पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा। AEN देवेन्द्र पचोरी ने कहा कि पाइप लाने ब्लाक है जिन्हें ठीक किया जायेगा।
Source : Thar TV