जसवन्तगढ.: वार्ड न. 14 के वासियों ने पेयजल संकट को लेकर आज पानी की टंकी के पास धरना दिया। लोगों का कहना है कि लोग पानी की सप्लाई के समय डाइरेक्ट बुस्टर से पानी खेंच लेते है जिससे आम आदमी पानी से वंचित हो रहा है। यदि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
Source : Thar TV