छापर: पूर्व उपराष्ट्रपति श्री भैंरोसिंह शेखावत के निधन पर युवा चेतना मंच द्वारा एक बैठक आयोजित कर उन्हें श्रृद्धान्जलि अर्पित की गई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सुराणा ने कहा महान समाज सेवी स्व. कन्हैयालाल दुधेङिया के अत्यन्त घनिष्ट मित्र होने के कारण शेखावत का छापर से विशेष लगाव था। वे अनसे प्राय: मिलते रहते थे। तेरापंथ सभाध्यक्ष भानुप्रताप नाहटा, बैंगलूर प्रवासी इन्द्र दुधेङिया, रूपचन्द दुधेङिया राजकुमार दुधेङिया मिखमचन्द दुधेङिया राष्ट्रीय चेतना मंच छापर के अध्यक्ष मदनलाल गोयल सहित अनेक लोगों ने उन्हें श्रृद्धान्जलि अर्पित की।
Source : Thar TV