जसवन्तगढ.24 मई: सांवराद बस स्टेड पर दो मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम नारायण राम पुत्र हनुमानाराम उम्र 20 वर्ष निवासी खाकोली डीडवाना है। मृतक का भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर किया गया है।
Source : Thar TV