बीदासर : बीदासर कस्बे में आज व्यापार मंडल के आव्हान पर आचार्य महाप्रज्ञ जी देवलोक गमन पर व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रहे। इस सन्दर्भ में कस्बे में व्यापार मण्डल की एक शोक सभा रखी गई। जिसमें आचार्य महाप्रज्ञ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धान्जलि दी गई। इस शोक सभा में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बनवारीलाल टांटिया, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, मंत्री पदमदास स्वामी, सदस्य जुगलकिशोर, प्रमोद चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Source : Thar TV
please news ko daily update kiya karo
thanks