जिओ ने कुछ दिन पहले GigaFiber सर्विस की घोषणा की थी जिसका रजिस्ट्रेशन अगस्त महीने में शुरू होना है। इस खबर के बाद से ही लोग जिओ गीगा फाइबर के अपने शहर में लांच होने के इंतज़ार में बैठे हैं और बाकी नेटवर्क ने अपने पुराने ग्राहको को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी है।
बीएसएनएल ने अपने फाइबर टू द होम यानि FTTH के प्लान में ग्राहकों को ज्यादा डाटा देना का फैसला किया है। बीएसएनएल का फाइबर प्लान अभी सिर्फ मुख्य शहरो में ही उपलब्ध है जबकि जिओ ने 1100 शहरों में अपनी फाइबर सेवा लांच करने का प्लान बना रखा है।
BSNL ने अपने 3,999 रूपये के प्लान में FUP डाटा 300 GB से बढ़ा कर 500 GB कर दिया है। अब इस प्लान में ग्राहकों को 50 Mbps की स्पीड भी मिलेगी जो कि पहले 20 Mbps थी। 500 GB डाटा ख़तम होने पर ग्राहक 4 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं.
इसके बाद नेटवर्क ने Fibro Combo ULD 5999 प्लान में डाटा को 400 GB से बढ़ा कर 1000 GB कर दिया है। साथ ही स्पीड को 30 Mbps से दोगुना करके 60 Mbps कर दिया है। इस प्लान में भी डाटा ख़तम होने पर ग्राहक 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं।
Fibro Combo ULD 9999 प्लान में डाटा को 2 TB कर दिया है और स्पीड को 80 Mbps जिसमे डाटा ख़तम होने पर स्पीड 6 Mbps की हो जाएगी। इस प्लान में पहले ग्राहकों को 50 Mbps की स्पीड पर 600 GB डाटा मिलता था।
Fibro Combo ULD 16999 में अब डाटा 3 TB तक बढ़ा दिया है और इसमें पहले की तरह 100 Mbps की ही स्पीड मिलेगी जिसमे फेयर यूजेस पालिसी के तहत डाटा ख़तम होने पर 4 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें पहले 800 GB डाटा मिलता था।
रिलायंस जिओ ने अपने 41 वे एनुअल जनरल मीटिंग में फाइबर टू द होम की घोषणा की थी जिसमे 1 Gbps तक की स्पीड देने की बात कही जो बीएसएनएल की तुलना में बहुत ज्यादा है। 15 अगस्त के बाद से जिओ की मोबाइल एप्प पर या फिर वेबसाइट पर जाकर यूज़र्स अपना इंटरेस्ट रजिस्टर कर सकेंगे।