Jio और Airtel को चुनौती देने के लिए BSNL का नया 171 रुपये का प्रीपेड पैक

जिओ के लांच के बाद से ही सभी नेटवर्क ने अपने डाटा प्लान सस्ते करने शुरू कर दिए थे जिसके बाद जिओ ने भी कई बार अपने डेटापैक की कीमत को कम किया।

डेटापैक की इस प्रतिस्प्रधा में सबसे अधिक नुकसान बीएसएनएल को हुआ है। 4G सर्विसेज न होने के कारण लोग BSNL से जुड़े नहीं रहने चाहते। लोगो को पोर्ट करने से रोकने के लिए BSNL भी हर महीने नए प्लान लांच कर रहा है।

हाल ही में BSNL ने 171 रुपये का नया डाटा पैक लांच किया है। इसमें यूज़र्स को हर दिन 2GB 2G/3G डाटा प्रति दिन मिलेगा। इस पैक की वैद्यता 30 दिन की होगी। बाकी नेटवर्क्स अपने पैक की वैद्यता 28 दिन ही रखते हैं।

इस पैक में यूज़र्स को 1 महीने के लिए 60GB डाटा मिलेगा। देखा जाए तो प्रति GB डाटा की कीमत 2 रुपये 85 पैसे होगी जो कि बहुत ही कम है।

इस पैक की ख़ास बात है कि यह यूज़र्स को दिल्ली और मुंबई सर्किल में भी मुफ्त रोमिंग की सुविधा देगा। बीएसएनएल के अन्य ग्राहक इन दो सर्किल में मुफ्त कॉल नहीं कर पाते हैं। अनलिमिटेड कालिंग के लिए फेयर यूसेज पालिसी के तहत सीमा निर्धारित होगी और एक दिन में 2 GB तक ही डाटा मिलेगा। एयरटेल व वोडाफोन भी अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कालिंग एक सीमा तक ही देते हैं।

यह पैक जिओ के 198 रुपये वाले रिचार्ज को सीधा टक्कर देगा जो कि ग्राहकों को 2 GB 4G डाटा देता है। इस प्लान में जिओ बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड कालिंग देता है जो बाकी नेटवर्क अभी नहीं दे पा रहे। जिओ के प्लान कि वैलिडिटी 28 दिन है।

एयरटेल का 199 रुपये का प्रीपेड पैक यूसर्ज को 1.4 GB डाटा प्रति दिन देता है। साथ में अनलिमिटेड कालिंग कि सुविधा भी मिलती है। इस पैक की वैद्यता भी 28 दिन ही है।

बीएसएनएल के पैक की कीमत बाकी नेटवर्क से कम है पर यूज़र्स 3G की स्पीड से संतुष्ट न होने के कारण अपना नंबर दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here