
जीएसटी के विरोध में राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत कपड़ा व्यापार संघ द्वारा शनिवार को भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रवक्ता मो. हनीफ भाटी के नेतृत्व में गांधी चौक में धरना दिया। रेडीमेंट गारमेन्ट एसोशियसन के सदस्य व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर कपड़ा व्यापारियों को समर्थन दिया। रेडीमेंट गारमेंट एसोशियसन अध्यक्ष विनीत जैन ने कहा कपड़े को जीएसटी से मुक्त किये जाने की मांग करते हुए कहा कि जीएसटी से रेडीमेंट गारमेंट भी महंगा होगा। उपाध्यक्ष मुरारीलाल सराफ ने सरकार का तानाशाही रवैया उचित नहीं है, व्यापारियों की मांग मानकर जीएसटी को कपड़े से हटाना चाहिये। सहजराम कटारिया ने कहा कि भाजपा को समर्थन देने वाले व्यापारियों पर सरकार जबरदस्ती जीएसटी थोप रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री मो. असलम मौलानी ने कहा कि नोटबंदी के बाद व्यापार ठप्प पड़ा है और जीएसटी लगाकर सरकार व्यापारियों के साथ कुठाराघात कर रही है।
जीएसटी के विरोध में व्यापारी आन्दोलनरत है और छोटे व्यापारी व फेरी वालों के रोजी रोटी पर संकट हो गया है। जीएसटी हटाने की मांग करते हुए मो. असलम मौलानी ने बताया कि वित मंत्री के नाम सैंकड़ों पोस्टकार्ड भेजे गये हैं। धरने पर विमल तोषनीवाल, राजकुमार कनोई, रामोतार क्याल, मोहन कटारिया, हबीब राव, जमुनाप्रसाद, दिनेश कनोई, फिरोज भाटी, सूर्यप्रकाश, कालू कूकड़ा, राजकुमार तोलानी, कालू कासम नागौरी, जान मोहम्मद, इदरीश गौरी, फिरोज भाटी, दीनदयाल पारीक, सलीम भाटी सहित अनेक व्यापारी धरने पर उपस्थित थे।