छापर 24 मई: आचार्य महाश्रवण के जैन धर्म संघ के 11 वें आचार्य पद पर पदाभिषेक होने पर मंगलवार को छापर व चाङवास में उनका अभिनंदन समारोह का आयोजित किया जायेगा। तेरापंथ सभा के प्रवक्ता प्रदीप सुराणा ने बताया कि कस्बे के भिक्षु साधना केन्द्र के व्यवस्थापक मुनी अनोक कुमार चाङवास सेवा केन्द्र की व्यवस्थापिका साध्वी रतिप्रभा के सानिध्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा।
Source : Thar TV