अवैध शराब के गौरख-धन्धे को बेनकाब किया

छापर: छापर पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के गौरख-धन्धे को बेनकाब करके कस्बे के निकटवर्ती थाना बीदासर के निजी मकान से गंगानगर शुगर मील में निर्मित देशी व अंग्रेजी शराब की खेप को जप्त किया। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया दङीबा में जलाजुदृीन कलाल निवासी बीदासर के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब के 120 कार्टून जप्त किये। जलालूदृीन श्रीराम प्रजापत के मकान में किराये पर रहता था तथा उसके खिलाफ शराब की अवैध खरीद फरोख्त की शिकायते पुलिस को अनेक बार मिली थी। पुलिस ने इस वर्ष में यह सबसे बङी कार्यवाही की है। ये कार्यवाही SP निसार अहमद फारूकी के निर्देशानुसार की गई।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here