जसवन्तगढ.: राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में 3 वर्षों से पोशाहार का अनाज पङा गल रहा है। सन् 2007 में पूर्व प्रधानाध्यापक सुमन कपूर और स्टाफ पर APO भी किया गया था। उसी समय से पोशाहार कमरे में सीलबन्द कर दिया गया था। सन् 2008 में आज की तारीख तक 1300 किलो गेहूँ और 250 किलो चावल अन्दर पङा सङ गल रहा है। इस अनाज पर कीडे. चिंटिया दावत उङा रहे है।
Source : Thar TV