छापर : पिछले वर्ष आये भयानक तूफान की चपेट में आकर मरे हरिणों (हिरणों) की त्रासदी के एक वर्ष पूरे होने पर कल जनहित कारणी सभा में दोपहर 1 बजे श्रद्धान्जलि सभा आयोजित होगी। आयोजक मानद वन्य जीव प्रतिपालक श्यामसुन्दर शर्मा के अनुसार, युवा चेतना मंच, मरूधर युवा सांस्कृतिक परिषद, सेवा संघ सहित अनेक समूह इस श्रद्धाजंलि सभा में मोमबत्तियाँ जला कर विभीषिका में मारे गए मूक हरिणों को श्रद्धाजंलि देंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 30 मई को तूफान के ताण्डव नृत्य में 76 हजार हरिण काल के ग्रास बन गये थे हजारों पक्षियों सहित करोङों रूपयों का नुकसान हुआ था। उस तूफान को याद कर आज भी लोगों की रूह काँप उठती है।
Source : Thar TV