जसवन्तगढ.: आज दोपहर लाछङी पाण्डुराई मार्ग पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। थानाधिकारी भगवानसिंह चौधरी के अनुसार प्रतापसिंह पुत्र बन्नेसिंह उम्र 51 वर्ष निवासी लाछङी गाँव से पाण्डुराई पैदल जा रहा था। प्रथम दृष्या में मृतक की मौत अधिक शराब पीने से हुई लगती है।
Source : Thar TV