जसवन्तगढ.: जसवन्तगढ के वार्ड न. 1 व 2 के वासियों ने पेयजल संकट के विरोध में आज नेशनल हाइवे न. 65 पर जोरदार हँगामा किया। सैंकङों लोगों ने महिलाओं सहित पानी की टंकी के पास हाइवे को 1 घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी नारायण राम रेवाङ ने मौके पर पहुँच कर लोगों को राजी करने का प्रयास किया। उन्होंने जल सप्लाई बहाल होने तक वार्डों को 2-2 टैंकर पानी वितरण का आश्वासन देकर बाधित हाइवे को खुलवाया।
Source : Thar TV