बीदासर: व्यापार मण्डल बीदासर की एक आवश्यक बैठक टांटिया धर्मशाला में मण्डल के अध्यक्ष बनवारी लाल टांटिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मूल विषय व्यापार मण्डल के सुरेश कन्दोई के घर हुई लाखों रूपये की चोरी का रहा। बैठक में चोरी का अब तक पता नहीं चलने पर पुलिस की शीथिलता पर नाराजगी व्यक्त की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की सोमवार को व्यापार मण्डल के सभी सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन SP के नाम से तहसील कार्यालय में सौंपा जायेगा। बैठक में बनवारी लाल टांटिया, सुरेश कन्दोई, पदमनाथ स्वामी, जुगल मोदी, प्रमोद चौधरी, इकबाल छींपा, पार्षद मेहराजुलहसन, जेठाराम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Source: Thar TV