भगतसिंह क्रिेकेट प्रतियोगिता शुरू हुई

जसवन्तगढ.: जसबन्तगढ के समीपस्थ गांव लेङी में आज शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। भगतसिंह खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन मुबारक खाँ व रामगोपाल बीरङा ने किया। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। उदघाटन मैच पीडासरी व तंवरा मे मध्य खेला गया जिसमें तंवरा 8 रनों से जीता।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here