आचार्य महाप्रज्ञ आध्यात्म जगत के महासूर्य थे : मुनी आलोक

छापर: आज भिक्षु साधना केन्द्र पर मुनी आलोक कुमार के सानिध्य में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। मुनी आलोक कुमार ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ आध्यात्म जगत के महासूर्य थे। कन्या मण्डल के मंगलाचरण से प्रारम्भ हुई स्मृति सभा में मुनी आलोक कुमार ने कहा कि तेरापंथ के अनुशास्ता महाप्रज्ञ ने अहिंसा के संदेश देते हुए उनके अवदानों को जीवन में धारण करने की बात कही। संचालन प्रदीप सुराणा ने किया। इस अवसर पर भानूप्रकाश नाहटा, रणजीत दुगङ, हुलास चौरङिया, सुमन भंसाली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here