जसवन्तगढ. : जसवंतगढ की प्यारी देवी हनुमान बक्स तापङिया आदर्श विद्या मन्दिर में योग कक्षाऐं नियमित जारी है। योगगुरू कृष्णावतार रावत नियमित रूप से प्रात: सवा पाँच बजे से पौने सात बजे तक लोगों को योगकलाये सिखा रहे है। उन्होंने बताया ही समीप के गाँवों में भी योग कक्षायें लगाई जायेगी।
Source : Thar TV